बाड़मेर. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी को जयपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपति पदक देकर उन्हें सम्मानित किया. बाड़मेर पहुंचने पर उनका फूल-मालाओं से अभिनन्दन किया गया. उन्होंने अपने सेवाकाल में आम जनता के हितों की रक्षा के साथ-साथ उनकी बात को भी प्राथमिकता दी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद शुक्रवार देर शाम बाड़मेर पहुंचे. शनिवार को उनके कार्यालय में पुलिस अधिकारियों और लोगों सहित विभिन्न संगठनों ने खीवसिंह भाटी का फूलमालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया.