बाड़मेर. जिले में 22 जुलाई से खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान आयोजित होने जा रहा है. इसको लेकर बाड़मेर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने प्रेसवार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी.
खसरा और रूबेला रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान 22 जुलाई से, तैयारियां पूरी - etv bharat rajasthan
बच्चों में होने वाली दो गंभीर बीमारी खसरा और रूबेला से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान के रूप में टीकाकरण किया जायेगा. इस दौरान जिले के 9 माह से लेकर 15 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को टीके लगाए जाएंगे. जिसकी शुरूआत जिले में 22 जुलाई से होगी.
उन्होंने बताया कि जिले भर में लाखों बच्चों को खसरा और रूबेला टीकाकरण लगाने के लिये लक्ष्य निर्धारित कर प्लान तैयार किया गया है. जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका लगाई जायेगी, ताकि खसरा-रूबेला जैसी बीमारियों का जड़ से उन्मूलन हो और स्वस्थ प्रदेश का निर्माण हो.
इसके लिए विभाग द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में इस टीकाकरण की जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों और एएनएम आशा सहयोगिनी विषय विशेष दायित्व निभाएगी. डॉक्टर कमलेश चौधरी ने बताया कि इस तरीके से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. यही टीका निजी अस्पतालों में डेढ़ से दो हजार की कीमत पर लगाया जाता रहा है और सरकार इस टीकाकरण को नि:शुल्क लगाकर रूबेला और खसरा से मुक्ति दिलवाना चाहती है.