बालोतरा (बाड़मेर).जिले के लूणी नदी के किनारे स्थित रामदेव गौशाला में प्रेम सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर गोशाला की व्यवस्थाओं को देखा और उनकी ओर से किए गए कार्यों की सराहना की.
बता दें कि 10 वर्ष पूर्व तिलवाड़ा के अंदर लगने वाले पशु मेले में आने वाले पशु व्यवसायी छोटे पशुओं को मेला खत्म होने के बाद वहीं छोड़ जाते थे. लेकिन गो प्रेमी हनुमान माली उन्हें वहां से लाकर उनकी सेवा करते हैं. ये गौशाला बालोतरा के वार्ड संख्या 32 में पिछले काफी सालों से संचालित होती है.
प्रेम सभा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि गाय की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है. लोग अपने घर में रखी हुई गायों की सेवा नहीं कर सकते. लेकिन जो इतना बड़ा गौशाला चला रहे हैं वह वास्तव में साधुवाद के पात्र हैं. विधायक ने कहा कि जो निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं उनका मैं तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं.