राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः अस्पताल के लेबर रूम से खिड़की तोड़कर भागी प्रसूता - अस्पताल से भागी प्रसूता

बाड़मेर के राजकीय अस्पताल से एक प्रसूता खिड़की तोड़कर भाग गई. जानकारी में सामने आया कि प्रसूता ऑपरेशन के डर से अस्पताल से भाग गई थी.

अस्पताल से भागी प्रसूता, pregnant women run away from hospital
लेबर रूम से खिड़की तोड़कर भागी प्रसूता

By

Published : Aug 18, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 4:23 PM IST

बाड़मेर.जिले के मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल के लेबर रुम से एक प्रसूता खिड़की तोड़कर भाग गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई.

पढ़ेंःइंसानियत शर्मसार : मृतक मजदूर का क्लेम पास करने के लिए भी रिश्वत....ESIC के अधिकारी ने मांगी 5 हजार की रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार

करीब 6 घंटे बाद प्रसूता 10 किलोमीटर दूर मिली. जिसे पकड़कर फिर से अस्पताल लाया गया और इलाज शुरू किया गया. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रसूता ऑपरेशन के डर से अस्पताल से भाग गई थी.

कोतवाली थाना अधिकारी उगमराज सोनी के अनुसार गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है. रिपोर्ट के अनुसार प्रसूता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां पर अचानक की सुबह 7:00 बजे प्रसूता खिड़की तोड़कर भाग गई. परिवार और पुलिस के लोग लगातार कई घंटों से तलाशी कर रहे थे इसी दौरान नेशनल हाईवे 68 पर मिली है.

पढ़ेंः'दीदी' के पर्स पर हाथ साफ करना पड़ा भारी, पहले चप्पलों से हुई धुनाई, फिर बरसे डंडे...वायरल हुआ वीडियो

प्रसूता बोर्ड की एचओडी डॉक्टर कमला वर्मा के अनुसार प्रसूता को मंगलवार रात अस्पताल में भर्ती करवाया था. इलाज चल रहा था सुबह ज्यादा दर्द हो रहा था तो प्रसूता को इंजेक्शन लगाया गया. अचानक 7 बजे प्रसूता भाग गई. फिर इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. 12 बजे के आसपास महिला मिल गई. इलाज फिर से शुरू कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला ऑपरेशन से डर गई थी.

Last Updated : Aug 18, 2021, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details