बाड़मेर.मेड़ता सिटी की रहने वाली 75 वर्षीय छोटी देवी की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बुधवार को बाड़मेर में प्रजापति युवा शक्ति संगठन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने छोटी देवी हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 7 सितंबर को मेड़ता सिटी एसडीएम कार्यालय के आगे प्रजापत समाज महापड़ाव कर प्रदर्शन करेगा.
ज्ञापन देने आए प्रजापत समाज के युवाओं ने बताया कि मेड़ता सिटी निवासी 75 वर्षीय छोटी देवी प्रजापत की कुछ लोगों ने बुरी तरह से मार कर उनके गहने लूटकर लाश को एक सुनसान खंडहर में फेंक दिया था. उक्त घटना को 70 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रजापत समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.