सिवाना (बाड़मेर). समदड़ी पंचायत समिति की प्रधान पिंकी चौधरी पिछले 4 दिनों से लापता हैं. जिसको लेकर प्रधान के पिता वेलाराम ने समदड़ी पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में प्रधान के पिता ने बताया है कि 18 अगस्त को उनकी बेटी ससुराल से पीहर आने की बात कहकर निकली थी. लेकिन 4 दिन हो गए, वो घर ही नहीं पहुंची है.
सोशल मीडिया पर अफवाह
प्रधान के घर से लापता होने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं. वहीं इन अफवाहों में कई प्रकार के फेंक फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. हालांकि अफवाहों में कितनी वास्तविकता है, इसको लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता, वहीं प्रधान के ससुर ने भी बहू के लापता होने की पुष्टि की है.
प्रधान पिछले 4 दिनों से लापता यह भी पढ़ें: मुझे मेरे पति पर पूरा विश्वास, सारे आरोप सरासर झूठे: सांसद रंजीता कोली
मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि समदड़ी प्रधान पिंकी चौधरी घर से पीहर जाने का कहकर निकली थी, जो घर नहीं पहुंची. प्रधान के पिता ने 20 अगस्त को पुलिस थाना समदड़ी में अपनी पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद से पुलिस प्रधान की तलाश में जुट गई है.