बाड़मेर. जिले में कोविड-19 की रफ्तार जहां पिछले कुछ दिनों से धीमी पड़ती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय में कुछ कर्मचारियों की लापरवाहियां आमजन पर भारी पड़ सकती है. राजकीय चिकित्सालय में बने कोविड-19 वार्ड में जाकर मरीजों को देखने के लिए चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ पीपीई किट पहनकर जाते हैं और उसे उपयोग के बाद तुरंत ही निस्तारित किया जाना अति आवश्यक है. जिससे कोरोना संक्रमण ना फैले, लेकिन चिकित्सालय के पास बने डंपिंग यार्ड के आस-पास उपयोग लिए गए पीपीई किट के खुले में ही फेंक दिए जाते है. जिससे संक्रमण फैलने का पूरा खतरा बना हुआ है.
इस पूरे मामले को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की बात मेरे ध्यान में नहीं है, अगर कहीं लापरवाही आती है, तो उन कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टर बी एल मंसूरिया के अनुसार स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट के निस्तारण को लेकर ट्रेनिंग दी गई थी.