राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध-प्रदर्शन, निजीकरण रोकने की मांग - बिजली वितरण निगम निजीकरण

बाड़मेर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बिजली वितरण निगमों में किए जा रहे निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर अपने कार्यस्थल पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने निजीकरण रोकने की मांग की.

बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, Protest of electricity workers
बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 21, 2020, 8:00 PM IST

बाड़मेर.जिले में बुधवार को बिजली वितरण निगमों में किए जा रहे निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपने कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने निजीकरण रोकने की मांग की.

एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार बिजली निगमो के निजीकरण करने पर उतारू है, जो उचित नहीं है. इससे कर्मचारियों के साथ साथ बिजली उपभोक्ताओं को भी नुकसान है. वर्तमान में बांसवाड़ा और चूरू के निजीकरण की कार्रवाई की जा रही है. जिसका संगठन विरोध करता है. सरकार के इसी निर्णय के विरोध में बुधवार को जिले के सभी बिजली घरों से सभी वर्ग के कर्मचारियों ने जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति करते हुए अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें जिला मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न उपखंड कार्यालय में भी प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.

पढ़ेंःSpecial: खुली मिठाइयों पर Best Before लिखने का विरोध...दुकानदारों ने दी ये दलील

बालोतरा और पचपदरा में भी बिजली कर्मचारियों ने किया काली पट्टी बांधकर किया विरोध-प्रदर्शन

राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आह्वान ओर बालोतरा खंड में भी बालोतरा और पचपदरा में कर्मचारियों ने जिला महामंत्री गणपत प्रजापत के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details