राजस्थान

rajasthan

Power capacity increase in Barmer: किसानों को मिलेगी बेहतर विद्युत आपूर्ति: 4 सब-स्टेशनों पर लगाए उच्च क्षमता के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर

By

Published : Dec 22, 2021, 9:16 PM IST

बाड़मेर जिले के 6 सब-स्टेशनों की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव पिछले माह स्वीकृत हुए थे. इनमें से 4 सब-स्टेशनों पर उच्च क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर (High power transformer setup in Barmer) लगाए दिए गए हैं. नए पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर लगने से कुल 9.45 एमवीए की क्षमता वृद्धि हुई जिससे इन सब-स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को वोल्टेज एवं लोड पर आने वाली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी.

उच्च क्षमता के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर
उच्च क्षमता के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर

बाड़मेर. जिले में किसानों को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग (Electricity status for Barmer farmers) ने जिले के चार सब-स्टेशनों पर उच्च क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर लगाए हैं. जिले में 6 सब-स्टेशनों की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव मंजूर हुए थे. इनमें से 4 पर उच्च क्षमता के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर लगाए दिए गए हैं.

नए पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर लगने से कुल 9.45 एमवीए की क्षमता वृद्धि हुई जिससे इन सब-स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को वोल्टेज एवं लोड पर आने वाली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी.

पढ़ें:Hemaram Targets Modi Govt : यूरिया-डीएपी की समस्या के लिए मोदी सरकार का मिसमैनेजमेंट जिम्मेदार : हेमाराम

अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि उच्च क्षमता के प्रस्ताव स्वीकृती में भियाड़ उपखण्ड के अधिन मौखाब में पूर्व में स्थापित 3.15 एमवीए के दो पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर के स्थान पर अब 5 एमवीए के 2 पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर लगाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है. इसी प्रकार पादरू उपखण्ड में गौशाला, पूर्व में स्थापित 3.15 एमवीए के पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर के स्थान पर 5 एमवीए का पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर, शिव उपखण्ड में आकली, गुड़ामालानी उपखण्ड में अणदाणियों की बेरी सब स्टेशन एवं धोरीमन्ना उपखण्ड में बिसारणिया व दूधू सब स्टेशन पर पूर्व में स्थापित 3.15 एमवीए पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर के अतिरिक्त 3.15 एमवीए क्षमता का एक-एक अतिरिक्त नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है.

पढ़ें:Vasundhara Raje in Alwar : वसुंधरा ने अलवर में सरकार के जश्न को किया फीका..चुनावी सरगर्मियां बढ़ीं

इनमें से अब तक शिव उपखंड में आकली, गुड़ामालानी उपखण्ड में अणदाणियों की बेरी सब स्टेशन एवं धोरीमन्ना उपखण्ड में बिसारणिया व दूधू सब स्टेशन पर पूर्व में स्थापित 3.15 एमवीए पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर के अतिरिक्त 3.15 एमवीए क्षमता का एक-एक अतिरिक्त नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष भियाड़ के मौखाब व पादरू के गौशाला में अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर का कार्य जल्द पूर्ण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details