चौहटन (बाड़मेर). दुष्कर्म के मामलों में कई बार पीड़िता पर दोष मंढ़ने और आरोपी का बचाव करने की कोशिश की जाती है. कुछ ऐसा ही वाकया बाड़मेर के चौहटन में हुआ है. यहां थाने में एक युवक के खिलाफ अश्लील वीडियो भेजने का मामला दर्ज किया गया है. मामले की तह में दुष्कर्म की घिनौनी वारदात छुपी है.
दरअसल पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 7 जुलाई को आरोपी ने उसे फोन किया. लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. आरोपी ने बार बार फोन किया और महिला ने कॉल रिसीव नहीं किया तो वह जबरन घर में घुस आया. उसके साथ 2 साथी भी आए थे जो दरवाजे पर खड़े रहे.
आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और चला गया. महिला ने दूसरे दिन मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने का इरादा कर लिया. लेकिन आरोपी की मां और आस-पास के लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. दोनों पक्षों में सुलह-राजीनामा भी हो गया.