राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: चौहटन में अफीम का दूध और डोडा पोस्त की तस्करी कर रहा एक व्यक्ति गिरफ्तार - Crime in Barmer

बाड़मेर के चौहटन में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम का दूध और डोडा पोस्त बरामद किया है.

नशीला पदार्थ  डोडा पोस्ट  क्राइम इन बाड़मेर  क्राइम न्यूज  Crime news  Chauhatan News  Barmer News  alcoholic substance  Doda post
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2021, 7:26 AM IST

चौहटन (बाड़मेर).पुलिस ने नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से 700 ग्राम अफीम का दूध और तीन किग्रा डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

चौहटन थानाधिकारी भुटाराम विश्नोई

थानाधिकारी भुटाराम विश्नोई ने बताया कि रविवार रात पुलिस को मुखबिर के जरिए इत्तला मिली थी कि नेहरों की नाड़ी गांव की सरहद में एक व्यक्ति के घर में अफीम और डोडा पोस्त की बिक्री की जा रही है.

यह भी पढ़ें:बाड़मेरः चौहटन में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए जाट समाज ने की महापंचायत

सूचना पर नेहरों की नाड़ी सरहद में रेखाराम पुत्र भानाराम जाट के घर पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ और घर की तलाशी लेने पर 700 ग्राम अफीम का दूध व तीन किग्रा डोडा पोस्त बरामद हुआ. मादक पदार्थ बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी रेखाराम को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम में मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details