बाड़मेर.जिले में शिव और धनाऊ पंचायत समितियों में तृतीय चरण के तहत पंच और सरपंच के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों और समस्त मतदान अधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया है. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुंभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य को पूर्ण मनोबल और धैर्य के साथ संपादित करने के निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने और मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. रवानगी से पहले अंतिम प्रशिक्षण के मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक अरुण कुमार पुरोहित ने पंचायत चुनाव कार्य को बिना जल्दबाजी के धैर्य और गंभीरता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए.
उन्होंने मतगणना कार्य को निष्पक्षता और पूरी सावधानी के साथ सम्पन्न करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि निर्वाचन कार्य में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए. साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियात उपायों के साथ केन्द्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया साथ ही रवाना होने वाले दलों के लिए सामग्री वितरण और रवानगी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.