बाड़मेर.सर्द सुबह में गर्मजोशी के साथ शनिवार को बाड़मेर में शहर की सरकार चुनने के लिए शहर के लोगों के कदम मतदान बूथ की ओर चल पड़े. बड़े बुजुर्गों से लेकर युवा कतार में लगे हैं. पहला वोट डालने की जिनकी तमन्ना थी. वह सुबह आकर ही कतारों में सबसे आगे खड़े हो गए.
बता दें कि सुबह 7बजे ही मतदान शुरू हो गया था. बाड़मेर में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. वहीं, मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, मतदान बूथो के आगे मतदाताओं की कतारें भी देखी जा सकती है. जिनमें युवाओं बुजुर्गों और महिलाओं भी वोट देने को लेकर उत्साहित है.