बाड़मेर.सिवान कस्बे के राजकीय वीर नारायण परमार महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. मतदान को देखते हुए महाविद्यालय परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था.
वोट देने आने वाले सभी छात्र-छात्राओं की गहनता से जांच करने के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र पर प्रवेश दिया जा रहा था.महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कॉलेज के छात्र छात्राओं को मतदान के दौरान अपना आई डी कार्ड लगा कर आने के निर्देश थे.