बाड़मेर. विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में नेता टिकट को लेकर जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं. वहीं, टिकट को लेकर कई नेताओं में आपस में तकरार भी देखने को मिल रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक अमीन खान की विधानसभा सीट शिव पर टिकट के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने भी दावेदारी की है. ऐसे में इन दोनों नेताओं के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, क्योंकि टिकट को लेकर तकरार सार्वजनिक मंच पर भी देखने को मिल रही है.
विधायक अमीन खान ने कार्यक्रम में कहा कि तमाम क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं, फिर आप (स्थानीय लोग) मुख्यमंत्री के पास गए. यह कहने कि टिकट फतेह को दे दो. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि इस सीट पर उनके अलावा कोई मुसलमान नहीं जीत सकता है. दरसअल, शिव विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिव विधायक अमीन खान ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने विधानसभा क्षेत्र में तमाम विकास कार्य करवाए और कभी किसी गरीब के साथ जुल्म नहीं होने दिया.