राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: पुलिसकर्मी पॉजिटिव आए लेकिन हौसले में कोई कमी नहीं - कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस के चलते जयपुर में पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद महकमे में इस बात को लेकर चर्चा है. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों के हौसले बुलंद हैं. वो अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है.

बीकानेर की खबर, corona news
मीडिया से बातचीत करता पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 11, 2020, 11:57 PM IST

बीकानेर.कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच जयपुर में पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लॉकक डाउन में ड्यूटी दे रहे दूसरे पुलिसकर्मियों के बीच इस बात को लेकर चर्चा है. अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी भी सावधानी बरतते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन बावजूद उसके उनके हौंसलों में कमी नहीं है.

संक्रमण की महामारी के बीच बीकानेर में भी 26 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके चलते बीकानेर में भी चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू है. वहीं दो वार्डो में महा कर्फ्यू वाले क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की और क्षेत्र का जायजा लिया. कोटगेट थाना क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे पुलिस निरीक्षक राणीदान का कहना था कि संक्रमित बीमारी की रोकथाम को लेकर लोगों में जागरूकता जरूरी है और लोग इस बात को अब समझने लगे हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. जब उनसे सवाल किया गया कि जयपुर में दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और इसके चलते ड्यूटी में डर नहीं लग रहा तो उनका कहना था कि हम पुलिस में और सौभाग्यशाली है कि यह ड्यूटी करने का मौका मिला है. सरहद पर ड्यूटी दे रहे सैनिकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन सैनिकों को वहां मौका मिल रहा है और हमें यहां ड्यूटी करने का मौका मिल रहा है.

पढ़ें:खबर का असर: कोरोना पॉजिटिव का शव देने वाले PBM अस्पताल के अधीक्षक पर गिरी गाज, पद से हटाया

एएसआई ताराचंद मीणा का कहना था कि जिम्मेदारी है लोग घरों से बाहर नहीं निकले इसलिए हम सड़कों पर है और हमारी कोशिश है कि लोग हमारी बात को समझें. महिला पुलिसकर्मी नासिरा का कहना था कि देश पहले और बाकी सब बाद में.

घर की जिम्मेदारी और ड्यूटी कर घर पहुंचने पर परिवारवालों में डर के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां परिवार को चिंता होती है. लेकिन लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है तो वो पहले है. क्योंकि यह देश पर संकट है और सब मिलकर ही इस महामारी से जीत सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details