बीकानेर.कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच जयपुर में पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लॉकक डाउन में ड्यूटी दे रहे दूसरे पुलिसकर्मियों के बीच इस बात को लेकर चर्चा है. अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी भी सावधानी बरतते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन बावजूद उसके उनके हौंसलों में कमी नहीं है.
संक्रमण की महामारी के बीच बीकानेर में भी 26 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके चलते बीकानेर में भी चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू है. वहीं दो वार्डो में महा कर्फ्यू वाले क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की और क्षेत्र का जायजा लिया. कोटगेट थाना क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे पुलिस निरीक्षक राणीदान का कहना था कि संक्रमित बीमारी की रोकथाम को लेकर लोगों में जागरूकता जरूरी है और लोग इस बात को अब समझने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. जब उनसे सवाल किया गया कि जयपुर में दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और इसके चलते ड्यूटी में डर नहीं लग रहा तो उनका कहना था कि हम पुलिस में और सौभाग्यशाली है कि यह ड्यूटी करने का मौका मिला है. सरहद पर ड्यूटी दे रहे सैनिकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन सैनिकों को वहां मौका मिल रहा है और हमें यहां ड्यूटी करने का मौका मिल रहा है.