बाड़मेर. प्रदेश के बाड़मेर में खाकी पर बिना वजह एक स्टूडेंट के साथ मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि गुरुवार देर रात कोतवाली थाने के एसआई छगनलाल ने शहर के महावीर सर्कल पर एक स्टूडेंट के साथ बिना वजह मारपीट की, जिससे स्टूडेंट के शरीर पर अंदरूनी चोटें आई हैं. इस घटना को लेकर स्टूडेंट और समाज के लोगों में जबरदस्त तरीके से आक्रोश है.
पीड़ित और समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार को पीड़ित स्टूडेंट के साथ समाज के लोगों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
एएसपी ने डिप्टी एसपी को दिए जांच के निर्देश
एएसपी नरपत सिंह ने बताया कि स्टूडेंट विजय सिंह की ओर से रिपोर्ट दी गई है. रिपोर्ट में बताया है कि गुरुवार देर रात रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से मारपीट की गई है. इसकी जांच डीवाईएसपी बाड़मेर को दी गई है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.