समदड़ी (बाड़मेर).जिले में अवैध बजरी खनन का काम लगातार पनप रहा है. ऐसे में अवैध रूप से हो रहे बजरी खनन पर पुलिस ने ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और तीन डम्पर पर गाड़ियों को जब्त किया वही बजरी खनन माफिया मौके से फरार हो गए.
जिले में बजरी माफिया अवैध रूप से बजरी का खनन कर चांदी कूट रहे हैं. ऐसे में लंबे समय से पनप रहे जिसे देखते हुए बालोतरा वृताधिकारी फूलचंद मीणा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और प्रशासन को बिना सूचना दिए अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ तरीके से कार्यवाही को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने कार्रवाई में एक जेसीबी और 3 डंपर को जब्त किया है. वहीं बजरी माफिया मौके से फरार हो गए. दरसअल लूणी नंदी के जेठन्तरी में बिना लीज के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और जेसीबी और तीन डंपर को जब्त करने बाद तहसीलदार को मौके पर बुलाया. खनन माफिया मौके से फरार हो गए. तीन डंपर और जेसबी समदड़ी थाने में खड़ी करवाई है.
बालोतरा डीवाईएसपी फूलचंद मीणा ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि लूनी नदी जेठन्तरी में अवैध रूप से बजरी का खनन हो रहा है. इससे पहले भी हमें अवैध खनन की शिकायत मिली थी लेकिन इन खनन माफियाओं की गैंग अलग-अलग जगह पर है जिसकी वजह से उन्हें पुलिस की कार्रवाई से पहले ही भनक लग जाती है. जिसके चलते इस बार योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
लूनी नदी जेठन्तरी में अवैध रूप बजरी खनन का कार्य हो रहा था. वहीं पुलिस की गाड़ियां देख कर बजरी माफिया मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से एक जेसीबी तीन डंपर को जब्त किया है. जिसे समदड़ी थाने में खड़ा करवाया गया है.