राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध बजरी खनन पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई , जेसीबी और तीन डंपर गाड़ियों को किया जब्त

बाड़मेर के समदड़ी में सोमवार को अवैध रूप से हो रहे बजरी खनन पर पुलिस ने ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और तीन डम्पर पर गाड़ियों को जब्त किया. इस दौरान बजरी खनन माफिया मौके से फरार हो गए.

Illegal gravel mining in Barmer, राजस्थान अवैध बजरी खनन
अवैध बजरी खनन पर पुलिस की ने की कार्रवाई

By

Published : May 24, 2021, 10:54 PM IST

समदड़ी (बाड़मेर).जिले में अवैध बजरी खनन का काम लगातार पनप रहा है. ऐसे में अवैध रूप से हो रहे बजरी खनन पर पुलिस ने ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और तीन डम्पर पर गाड़ियों को जब्त किया वही बजरी खनन माफिया मौके से फरार हो गए.

अवैध बजरी खनन पर पुलिस की ने की कार्रवाई

जिले में बजरी माफिया अवैध रूप से बजरी का खनन कर चांदी कूट रहे हैं. ऐसे में लंबे समय से पनप रहे जिसे देखते हुए बालोतरा वृताधिकारी फूलचंद मीणा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और प्रशासन को बिना सूचना दिए अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ तरीके से कार्यवाही को अंजाम दिया गया.

पुलिस ने कार्रवाई में एक जेसीबी और 3 डंपर को जब्त किया है. वहीं बजरी माफिया मौके से फरार हो गए. दरसअल लूणी नंदी के जेठन्तरी में बिना लीज के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और जेसीबी और तीन डंपर को जब्त करने बाद तहसीलदार को मौके पर बुलाया. खनन माफिया मौके से फरार हो गए. तीन डंपर और जेसबी समदड़ी थाने में खड़ी करवाई है.

बालोतरा डीवाईएसपी फूलचंद मीणा ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि लूनी नदी जेठन्तरी में अवैध रूप से बजरी का खनन हो रहा है. इससे पहले भी हमें अवैध खनन की शिकायत मिली थी लेकिन इन खनन माफियाओं की गैंग अलग-अलग जगह पर है जिसकी वजह से उन्हें पुलिस की कार्रवाई से पहले ही भनक लग जाती है. जिसके चलते इस बार योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

लूनी नदी जेठन्तरी में अवैध रूप बजरी खनन का कार्य हो रहा था. वहीं पुलिस की गाड़ियां देख कर बजरी माफिया मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से एक जेसीबी तीन डंपर को जब्त किया है. जिसे समदड़ी थाने में खड़ा करवाया गया है.

सारण नगर पुलिस पर हादसा

सारण नगर पुलिया के पास भीषण हादसा देखने को मिला. जहां अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. पर शहर में यह भी चर्चा थी कि सारण नगर में पुलिया के ऊपर से गिरी कार पर ऐसी घटना नहीं थी, यह नीचे सड़क पर ही सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी. घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में सवार पांच गंभीर घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया है.

आबकारी विभाग के CEO का छीना फोन

सीकर जिले के नीम का थाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत हसामपुर में शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समेन ने आबकारी विभाग के सीआई आशुतोष बगड़िया के साथ बतमीजी कर मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. जिले के नीमकाथाना में शराब माफिया के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. सोमवार को समय के बाद भी ठेका संचालित हो रहा था जिस पर आबकारी विभाग के सीआई आशुतोष बगड़िया मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने पहुंचे तब ठेके के सेल्समैन और उनके दो साथियों ने बदतमीजी कर उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए. फिलहाल आबकारी विभाग के सीआई आशुतोष बगड़िया ने पाटन थाने में मामला दर्ज कराया है.

चित्तौड़गढ़ में पकड़ा गया डोडा चूरा

जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की है. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर चालक को पकड़ा है. तलाशी लेकर 1 क्विंटल 31 किलो डोडा चूरा पकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details