बाड़मेर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए 24 मई तक के लिए सोमवार से लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है. लॉकडाउन के पहले दिन बाड़मेर पुलिस सड़कों पर उतरी और बेवजह घर से बाहर निकलने वाले राहगीर और वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की.
बाड़मेर के मुख्य चौराहों पर बाड़मेर पुलिस बल तैनात रहा. बेवजह आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बाड़मेर के विवेकानंद सर्किल चौराहे पर महिला थानाधिकारी लता बेगड के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान पुलिस ने वाहनों को रुकवा कर पूछताछ की. बिना कारण बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें संस्थागत क्वारंटीन सेंटर भेजा गया.