बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरी की बाद अब बाड़मेर पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की गश्त को प्रभावित करने के साथ ही पुलिस सिग्मा मोटरसाइकिल दल का गठन किया है. जो बाड़मेर शहर में 24 घंटे गली मोहल्ले में घूम कर हर गतिविधि पर नजर रखेगी. जिसकी शुरुआत बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुलिस सिग्मा मोटरसाइकिल दल को हरी झंडी दिखाकर की. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह समेत पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहे.
बाड़मेर शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में इन चोरी की घटनाओं को रोकने और पुलिस गश्त को और प्रभावी बनाने के लिए गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुलिस सिग्मा मोटरसाइकिल दल को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की.
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले 10 दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में पुलिस गश्त को प्रभावी बनाने के लिए सिग्मा मोटरसाइकिल दल की शुरुआत की गई है जो 24 घंटे बाद में शहर के गली मोहल्लों में गस्त कर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.