राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 14, 2021, 7:52 PM IST

ETV Bharat / state

पुलिस सिग्मा मोटरसाइकिल दल बाड़मेर शहर में 24 घंटे करेगा गश्त, हर गतिविधि पर रहेगी पुलिस की नजर

बाड़मेर में लगातार चोरी करने की वारदातें सामने आ रही है. जिसे रोकने के लिए गुरुवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुलिस सिग्मा मोटरसाइकिल दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये दल शहर में 24 घंटे गली मोहल्लों में घूम कर हर परिस्थिति पर नजर रखेगा.

Latest Hindi news of Barmer, पुलिस सिग्मा मोटरसाइकिल दल
बाड़मेर में पुलिस सिग्मा मोटरसाइकिल दल का गठन

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरी की बाद अब बाड़मेर पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की गश्त को प्रभावित करने के साथ ही पुलिस सिग्मा मोटरसाइकिल दल का गठन किया है. जो बाड़मेर शहर में 24 घंटे गली मोहल्ले में घूम कर हर गतिविधि पर नजर रखेगी. जिसकी शुरुआत बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुलिस सिग्मा मोटरसाइकिल दल को हरी झंडी दिखाकर की. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह समेत पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

बाड़मेर में पुलिस सिग्मा मोटरसाइकिल दल का गठन

बाड़मेर शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में इन चोरी की घटनाओं को रोकने और पुलिस गश्त को और प्रभावी बनाने के लिए गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुलिस सिग्मा मोटरसाइकिल दल को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की.

जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले 10 दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में पुलिस गश्त को प्रभावी बनाने के लिए सिग्मा मोटरसाइकिल दल की शुरुआत की गई है जो 24 घंटे बाद में शहर के गली मोहल्लों में गस्त कर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.

उन्होंने बताया कि चार मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी जिस पर दो-दो पुलिस जवान 2 सप्ताह में 24 घंटे शहर में गश्त करेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस सिगमा मोटरसाइकिल दल में प्रत्येक मोटरसाइकिल में टॉर्च, लाठी, लाइट, हेलमेट, सायरन और वायरलेस सेट होगा.

पढ़ें-बाड़मेर: आंगनबाड़ी संचालक पर पोषाहार नहीं देने का आरोप, विभाग ने जांच के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम की ओर से की जाएगी और कहीं पर भी घटना होने पर ये तुरंत पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि रात में पुलिस गश्त की जाती है तो कई गली मोहल्ले छूट जाते हैं. ऐसे में सिग्मा मोटरसाइकिल दल की ओर से बाड़मेर शहर की गली मोहल्ले में 24 घंटे गश्त की जाएगी और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, ताकि बाड़मेर में होने वाली चोरी की वारदातों को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details