राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त, गाइडलाइन के उल्लंघन पर भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर - बेवजह अपने घरों से बाहर निकलने पर कार्रवाई

बाड़मेर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही लोगों को पकड़कर संस्थागत क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बाड़मेर समाचार, barmer news
लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

By

Published : May 8, 2021, 4:58 PM IST

बाड़मेर.जिले में आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ऐसे में स्थिति और भयावह होती जा रही है, बावजूद इसके कई लोग ऐसे भी है जो कोरोना महामारी को हल्के में लेकर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं और अनावश्यक रुप से अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं कुछ दुकानदार दुकान बंद करने के बाद बेवजह दुकानों के आगे जमावड़ा लगा कर लोगों को बैठा ले रहे हैं, जिसके बाद ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ शनिवार को बाड़मेर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई लोगों को पकड़कर संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा है.

लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई
बता दें कि, लापरवाह लोग ही संक्रमण को न्योता दे रहे हैं और बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर दुकानें बंद होने के बाद दुकानदार अपनी दुकानों के आगे जमावड़ा लगा कर बैठ जाते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में लापरवाह लोगों को पकड़कर संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया. इसके बाद पुलिस की इस तरह की ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और कई लोग अपने घरों की तरफ भागते बचते नजर आए.

यह भी पढ़ें:दो राहत भरी खबरें : राजस्थान को अब हर महीने मिलेंगे 8 लाख 40 हजार रेमडेसिविर, रूस से आए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

वहीं, हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू है ऐसे में उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने के बाद दुकानों के आगे बेवजह जमावड़ा लगा कर बैठ जाते हैं, तो वहीं कई लापरवाह लोग बिना काम के ही अपने घरों से घूमने के लिए निकल पड़ते हैं. ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि, अब तक 18 लोगों को पकड़ा जा चुका है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details