राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस फायरिंग में मारे गए कुख्यात तस्कर के घर से मादक पदार्थ सहित कई अन्य सामान बरामद - Latest Hindi news of Barmer

पुलिस फायरिंग में मारे गए कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत के घर से पुलिस ने तलाशी में 59.69 लाख की नकदी, 5 पिस्तौल, 2 मैगजीन 121 जिंदा कारतूस, 11 लग्जरी वाहन और मादक पदार्थ बरामद करने की सफलता हाथ लगी है. इसके अलावा पुलिस ने तस्कर के घर से तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि आखिर कौन लोग हैं और उनकी क्या भूमिका है.

Pistol recovered from Kamlesh Prajapat, कमलेश प्रजापत के पास से पिस्तौल बरामद
तस्कर कमलेश प्रजापत के घर से मादक पदार्थ बरामद

By

Published : Apr 23, 2021, 1:56 PM IST

बाड़मेर.पाली जिले के सांडेराव थाना अधिकारी पर गाड़ी चढ़ा कर मौके से फरार हुए कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत को गुरुवार देर रात बाड़मेर पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया. ऐसे में पुलिस को तस्कर के घर से तलाशी के दौरान 59.69 लाख रुपए की नगदी मादक पदार्थ, 5 पिस्तौल, 2 मैगजीन 121 जिंदा कारतूस और 11 लग्जरी गाड़ियों, 13 मोबाइल, 4 डोगल बरामद करने की सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने प्रेस वार्ता का इस पूरे मामले का खुलासा कर जानकारी दी.

तस्कर कमलेश प्रजापत के घर से मादक पदार्थ बरामद

बाड़मेर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने शुक्रवार को सदर थाने में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पाली जिले के सांडेराव थाना अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाकर मारने के मामले में फरार तस्कर कमलेश प्रजापत के बाड़मेर में होने की सूचना मिली थी. जिस पर बाड़मेर पुलिस की विशेष टीम ने दबिश दी. इस दौरान तस्कर गाड़ी में सवार होकर घर के पीछे के दरवाजे को तोड़कर फरार होने का प्रयास किया.

फरार होने के प्रयास में तस्कर ने बाड़मेर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल पर गाड़ी चला दी. इस बीच पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए तीन राउंड फायर किए. जिसमें 1 गोली तस्कर को लगी तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में बाड़मेर पुलिस का एक जवान और तस्कर गंभीर घायल हो गए. जिसे बाड़मेर पुलिस ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने तस्कर को मृत घोषित कर दिया. वहीं हेड कांस्टेबल का इलाज जारी है.

पढ़ें-COVID-19 : राजस्थान के प्रमुख शहरों में जानें कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

इसके अलावा पुलिस ने तस्कर के घर से तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि आखिर कौन लोग हैं और उनकी क्या भूमिका है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 59 लाख 69 हजार 50 रुपए की नगदी और 2 किलो 360 ग्राम अफीम का दूध, 1 किलो 715 ग्राम डोडा पोस्त, पांच पिस्तौल, दो मैगजीन, 121 जिंदा कारतूस, 11 लग्जरी वाहन, 13 मोबाइल, 4 डोंगल बरामद करने की सफलता हाथ लगी है. बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगाई देर रात ही बाड़मेर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और आज भी आईजी बाड़मेर में ही रुके हुए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details