राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई...डोडा पोस्त से भरी गाड़ी को किया जब्त, 2 गिरफ्तार - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर में बालोतरा के पचपदरा में शुक्रवार को सुबह पुलिस ने नाकाबंदी कर डोडा-पोस्त से भरी गाड़ी को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबीर की सूचना पर की थी.

बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर बालोतरा न्यूज, Barmer News, Barmer Balotra News

By

Published : Aug 23, 2019, 8:34 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). पचपदरा पुलिस ने शुक्रवार सुबह मूंगड़ा गांव में नाकाबंदी कर डोडा पोस्त से भरी गाड़ी को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त और हथियार बरामद किए हैं. सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने डोडा पोस्त, कार और आरोपियों को लेकर पचपदरा थाने गई. घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना भी पचपदरा पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने थानाधिकारी सरोज चौधरी और पुलिस कर्मियों से पूरे मामले की जानकारी ली.

नाकाबंदी कर डोडा पोस्त से भरी गाड़ी को जब्त

पुलिस को मुखबीर से मूंगड़ा गांव के रास्ते डोडा पोस्त से भरी गाड़ी आने की सूचना मिली थी. इस पर थानाधिकारी सरोज चौधरी और जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने गांव में नाकाबंदी की. तभी एक इनोवा कार आई. पुलिस ने इनोवा कार को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने कार भगाने का प्रयास किया. इस दौरान कार में सवार बदमाश ने हथियार से पुलिस पर फायर करने शुरु किए. पुलिस ने जवाबी फायर कर इनोवा कार के टायर फोड़ दिए. इसके बाद पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें- कोटा: घूसकांड में फरार चल रहे एसीपी आस मोहम्मद ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें में अवैध डोडा-पोस्त भरा हुआ था. पुलिस उपाधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया. पुलिस फिलहाल डोडा पोस्त की बरामदगी की कार्रवाई में जुटी हुई है. कार्रवाई के दौरान बड़ी सख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. इसके बाद पुलिस क्रेन की मदद से कार को पचपदरा थाने ले गई.

यह भी पढ़ें- कोटाः ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को नो एंट्री में जाने से रोका तो कर दी धुनाई

पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर बाड़मेर के हैं. जिनके नाम उमेश लीलसर और जगदीश है. इनोवा गाड़ी से 420 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है. साथ ही उनसे एक पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद किया गया है. इस दौरान बालोतरा सर्किल के सभी थानों के नाकाबंदी में सहयोग रहा. आरोपियों में से एक मोस्ट वांटेड है जिस पर कई थाना क्षेत्रों में मामले चल रहे हैं. ये नागाणा, बाड़मेर, धोरीमन्ना एमपी से वांछित है. पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details