बालोतरा (बाड़मेर).क्षेत्र के समीप से गुजर रहे मेगा हाइवे पर संचालित हो रही होटलों पर अवैध रूप से केमिकल और कोयला बिक्री की जानकारी पर पुलिस ने शनिवार को कई जगहों पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से केमिकल बेचते 2 टैंकर और एक ट्रैक्टर टंकी को भी जब्त किया है.
बता दें कि शनिवार देर रात तक नाकाबंदी के साथ पुलिस की यह कार्रवाई जारी रही, जबकि केमिकल का अवैध कारोबार करने वाले होटल छोड़कर फरार हो गए. मेगा हाइवे पर संचालित होटल-ढाबों पर अवैध केमिकल, डीजल और कोयला की कालाबाजारी होती है. दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन चालक चंद रुपयों के लालच में होटल संचालकों को चोरी छिपे सामान बेचते हैं. होटल संचालक इन्हें अवैध तौर पर खरीदकर आगे बेचते हैं.
पढ़ेंःदौसा: वन अधिकारी और खनन माफियाओं की सांठगांठ, नर्सरी में शराब पार्टी का Video Viral
जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम ने टापरा सरहद में कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध डीजल और केमिकल की खेप बरामद की थी. सूचना पर बालोतरा पुलिस थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, एसआई शैतान सिंह, कांस्टेबल उदय सिंह, अशोक कुमार, मेघाराम, सुखदेव, बाबुलाल, ध्रवप्रहलाद और कैलाश दान ने पुरानी सूनी पड़ी होटल पर दबिश दी.