राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: पुलिस ने निकाली जनजागरण रैली, लोगों को कोरोना के प्रति किया सतर्क - Corona infection

बाड़मेर में कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस ने जनजागरण रैली निकाली. रैली के माध्यम से प्रशासन ने गली मोहल्लों में पहुंचकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मुंह पर मास्क लगाने, दिन में कई बार साबुन व सैनेटाइजर से हाथ धोने का आह्वान किया.

Corona infection,  Awareness rally in Barmer
पुलिस ने निकाली जनजागरण रैली

By

Published : Apr 18, 2021, 10:33 PM IST

बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमण दिनोंदिन बढ़ रहा है. इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. वही बाड़मेर में भी कोरोना के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में बाड़मेर पुलिस वीकेंड कर्फ्यू करवाने में लगी हैं. उसी के साथ ही बाड़मेर पुलिस ने रविवार को कोरोना जनजागरण के उद्देश्य से बाड़मेर शहर के गली मोहल्लों में रैली निकालकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक रहने और अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलने और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने हाथों को बार-बार धोने का आह्वान किया.

पुलिस ने निकाली जनजागरण रैली

बाड़मेर में लगातार बढ़ रही कोविड-19 के मामलों को देखते हुए बाड़मेर पुलिस की ओर से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली में बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गली मोहल्लों में पहुंचकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मुंह पर मास्क लगाने, दिन में कई बार साबुन व सैनेटाइजर से हाथ धोने का आह्वान किया.

पढ़ें-कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंत्रिमंडल की बैठक, सीकर से वीसी के जरिए जुड़े शिक्षा मंत्री डोटासरा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह भर में बाड़मेर में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के साथ ही लोगों की कोरोना से मौत भी हो रही है. ऐसी में करोना की गंभीरता के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बाड़मेर पुलिस के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर गली मोहल्लों में जाकर आमजन से आह्वान किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मुंह पर मास्क लगाने, दिन में कई बार साबुन व सैनेटाइजर से हाथ धोने और अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने और भीड़भाड़ स्थानों से जाने से बचे.

रैली में पोस्टर बैनर आदि के जरिए आमजन को कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details