बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमण दिनोंदिन बढ़ रहा है. इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. वही बाड़मेर में भी कोरोना के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में बाड़मेर पुलिस वीकेंड कर्फ्यू करवाने में लगी हैं. उसी के साथ ही बाड़मेर पुलिस ने रविवार को कोरोना जनजागरण के उद्देश्य से बाड़मेर शहर के गली मोहल्लों में रैली निकालकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक रहने और अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलने और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने हाथों को बार-बार धोने का आह्वान किया.
बाड़मेर में लगातार बढ़ रही कोविड-19 के मामलों को देखते हुए बाड़मेर पुलिस की ओर से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली में बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गली मोहल्लों में पहुंचकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मुंह पर मास्क लगाने, दिन में कई बार साबुन व सैनेटाइजर से हाथ धोने का आह्वान किया.