राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : पुलिस शहीद स्मारक का हुआ अनावरण, शहीदों के परिजनों और भामाशाह को किया सम्मानित - भामाशाह को किया सम्मानित

बाड़मेर में भव्य शहीद स्मारक का बुधवार को अनावरण हुआ. इस दौरान एसपी आनंद शर्मा एएसपी खीव सिंह भाटी समेत कई अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. वहीं, शहीद स्मारक में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहओं का सम्मान किया गया.

पुलिस शहीद स्मारक का अनावरण, Police martyr memorial unveiled
पुलिस शहीद स्मारक का अनावरण

By

Published : Aug 19, 2020, 10:44 PM IST

बाड़मेर.पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित शहीद स्मारक का जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और जिला कलेक्टर ने बुधवार को अनावरण कर शहीदों को नमन किया. इस दौरान एसपी आनंद शर्मा, एएसपी खीवसिंह भाटी समेत कई अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. शहीद स्मारक में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहओं का सम्मान किया गया.

जिले के इस पहले पुलिस शहीद स्मारक का निर्माण साल 2019 के दिसम्बर में शुरू हुआ था और बुधवार को इस शहीद स्मारक का अनावरण जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने किया. इस अनावरण समारोह के दौरान शहीदों के परिजनों और शहीद स्मारक में सहयोग करने वाले भामाशाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

जिले के पुलिस के 11 जांबाज शहीदों की शहादत को नमन करने वाली इस प्राचीर का अनावरण समारोह कोविड 19 मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया गया. बता दें कि 19 दिसम्बर 2019 को तत्कालीन आईजी संजय अग्रवाल, तत्कालीन एसपी शरद चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ने भामाशाह नवल किशोर गोदारा की तरफ से बनाए जाने वाले जिले के पहले पुलिस शहीद स्मारक की नींव रखी थी. जिसका निर्माण कार्य कुछ समय पहले ही पूरा हुआ हुआ था.

पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में कोरोना के 699 नए केस, कुल आंकड़ा 64676...अबतक 908 की मौत

वहीं बुधवार को जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान बाड़मेर पहुंचे. बुधवार देर शाम आईजी नवज्योति गोगोई और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने शहीद स्मारक का अनावरण कर शहीदों की शहादत को नमन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details