बाड़मेर.जिले में कोरोना महामारी का 1 पॉजिटिव केस आने के बाद अब पुलिस सख्त हो गई है. लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर अब पुलिस ने ड्रोन का सहारा लिया है.
शनिवार शाम को शहर के अहिंसा सर्किल पर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा, एडिशनल एसपी खीव सिंह भाटी, डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह की मौजूदगी में ड्रोन उड़ा कर इसकी शुरुआत की गई.
बाड़मेर में अब लॉकडाउन पर तीसरी आंख से नजर पुलिस इस ड्रोन कैमरे की मदद से अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वालों को रोकने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही पुलिस ड्रोन में कैद तस्वीरों की मदद से लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
पढ़ें.जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में बनाई गई सैनिटाइज टनल, स्टेशन और अस्पतालों को कराएंगे उपलब्ध
उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि बाड़मेर में लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है. पुलिस द्वारा लगातार शहर में गश्त की जा रही है लेकिन, कुछ लोग पुलिस की गाड़ियों को देखकर घरों में घुस जाते हैं, जिसके लिए अब पुलिस इन ड्रोन की मदद से बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों की तस्वीरों की मदद से उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
पढ़ें:झुंझुनू की चारों तरफ की सीमाएं सील, चौकियों से नदारद मिले चिकित्सक
डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बाड़मेर में धारा 144 और लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है. अधिकतर लोग अपने घरों में ही हैं लेकिन, कुछ लोग बेवजह अपने घरों से बाहर आ जा रहे हैं. उन सब को रोकने के लिए अब पुलिस ने ड्रोन की मदद से अब उनकी तस्वीरें कैद की जाएगी, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन की पालना करें और बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले.