बाड़मेर. शहर में कोरोना की दूसरी लहर में स्थितियां भयावह होती जा रही है और तेजी से संक्रमण फैल रहा है. जिसकी वजह से लगातार चिकित्सा व्यवस्थाओ को जितना बढ़ाया जाए वह कम नजर आ रही है. ऐसे में जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित होने के बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं और अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन अब सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार अब समझाइश का दौर खत्म हो चुका है, बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ अब चालान काटने के अलावा उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस के अनुसार बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लापरवाह लोगों अब डंडा चलाने से भी पुलिस नहीं चुकेगी.