राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः बिना मास्क के बाहर निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, लगा रही भारी जुर्माना

बाड़मेर के लोग मॉडिफाइड लॉकडाउन का गलत फायदा उठाकर बिना वजह बाहर घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने बेवजह और बिना मास्क के बाहर आने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बरतना शुरु कर दिया है. ऐसे वाहन चालकों के वाहन सीज करने के साथ भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर में लॉकडाउन का असर, बाड़मेर पुलिस न्यूज, barmer news, barmer police, effect of lock down in barmer
बिना मास्क के बाहर निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस

By

Published : Apr 26, 2020, 2:52 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में कोविड-19 के हॉटस्पॉट और कर्फ्यू क्षेत्र को छोड़कर राजस्थान में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू है. बाड़मेर में भी कम केस होने की वजह से बाड़मेर प्रशासन ने जिले में भी मॉडिफाइड लॉकडाउन के आदेश दे रखे हैं. लोकिन लोग मॉडिफाइड लॉकडाउन का गलत फायदा उठाकर बिना वजह बाहर घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने बेवजह और बिना मास्क के बाहर आने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बरतना शुरु कर दिया है. ऐसे वाहन चालकों के वाहन सीज करने के साथ भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

बिना मास्क के बाहर निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस

डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि, बाड़मेर के लोग निर्देशों का अच्छे से पालन कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग हैं जो मॉडिफाइड लॉकडाउन में घरों से मेडिकल स्टोर जाने के बहाने बाहर निकल रहे हैं. अगर किसी को जरूरी काम से घर से बाहर निकलना पड़े तो, मुंह पर मास्क लगा कर आए और साथ ही वाहनों के पूरे दस्तावेज साथ रखें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Corona Effect: देसी फ्रिज के नहीं मिल रहे खरीदार...कुम्हार परिवारों पर छाया रोजी-रोटी का संकट

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि, अब तक जिस तरह से बाड़मेर के लोगों ने अपना सहयोग दिया है आगे भी इसी तरह से सहयोग करते रहें, ताकि हम सब मिलकर कोरोना को हरा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details