बाड़मेर. प्रदेश में कोविड-19 के हॉटस्पॉट और कर्फ्यू क्षेत्र को छोड़कर राजस्थान में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू है. बाड़मेर में भी कम केस होने की वजह से बाड़मेर प्रशासन ने जिले में भी मॉडिफाइड लॉकडाउन के आदेश दे रखे हैं. लोकिन लोग मॉडिफाइड लॉकडाउन का गलत फायदा उठाकर बिना वजह बाहर घूम रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने बेवजह और बिना मास्क के बाहर आने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बरतना शुरु कर दिया है. ऐसे वाहन चालकों के वाहन सीज करने के साथ भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि, बाड़मेर के लोग निर्देशों का अच्छे से पालन कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग हैं जो मॉडिफाइड लॉकडाउन में घरों से मेडिकल स्टोर जाने के बहाने बाहर निकल रहे हैं. अगर किसी को जरूरी काम से घर से बाहर निकलना पड़े तो, मुंह पर मास्क लगा कर आए और साथ ही वाहनों के पूरे दस्तावेज साथ रखें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.