राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: कोतवाली पुलिस पर जुआरियों से सांठगांठ करने का लगा आरोप, एएसपी भाटी करेंगे मामले की जांच

बाड़मेर में 14 मई की रात को पुलिस ने 7 जुआरिओं को गिरफ्तार किया था. साथ ही पुलिस ने जुआरियों से दो लाख 27 हजार रुपए भी बरामद किए. जिसके बाद पुलिस पर आरोप लगे कि पुलिसकर्मी लाखों रुपए डकार लिए.

बाड़मेर की खबर, rajasthan news
जुआरियों से सांठगांठ करने का पुलिस पर लगा आऱोप

By

Published : May 18, 2020, 11:07 PM IST

बाड़मेर. एक तरफ कोविड-19 महामारी में जहां पुलिसकर्मी दिन रात अपनी ड्यूटी कर कोरोना को हराने में लगे हुए हैं. वहीं, बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस के कुछ कार्मिकों की वजह से खाकी की किरकिरी हो रही है. बाड़मेर कोतवाली पुलिस की एक टीम ने 4 दिन पहले जुआरियों को पकड़ने के लिए एक घर में रेड मारी थी.

जिसके बाद वहां पर 13 लोगों की ओर से जुआ खेलना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने महज 7 लोगों को ही गिरफ्तार किया और दो लाख 27 हजार रुपए ही जुआ राशि बरामद की थी. जिससे पुलिस की भारी किरकिरी हो रही है. कोतवाली पुलिस की टीम पर ये भी आरोप है कि लाखों रुपए डकार गई. इस पूरे मामले की जांच अब एएसपी को सौंपी गई है.

जुआरियों से सांठगांठ करने का पुलिस पर लगा आऱोप

कोविड-19 में पुलिस वॉरियर्स की भूमिका में दिन रात ड्यूटी पर लगे हुए हैं, लेकिन कुछ पुलिस कर्मियों की वजह से अब खाकी पर सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारी के अनुसार बाड़मेर कोतवाली थाना पुलिस में 14 मई रात को एक घर में जुआ खेल रहे हैं. लोगों पर कार्रवाई करते हुए सात युवकों को पकड़ कर थाने लाई. इस बीच पुलिस ने बड़ा गोल माल कर दिया. जब दूसरे दिन इन सब चीजों को लेकर सोशल मीडिया पर खबर चलने लगी तो पुलिस ने दो लाख 27 हजार रुपए कि जब्त जुआ राशि बताकर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया.

सोशल मीडिया पर कोतवाली थाना पुलिस की टीम की कार्रवाई पर लाखों रुपए के गबन करने और कुछ लोगों को छोड़ने कि खबरें लगातार वायरल हो रही थी. जिसे एसपी आनंद शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच एएसपी खीवसिंह भाटी को सौंपी है.

पढ़ें-बाड़मेरः प्रवासियों को भी खाद्य सुरक्षा योजना का मिलेगा लाभ, प्रशासन के साथ मिलकर योजना बनाने में जुटे विधायक

इस पूरे मामले में एएसपी खीव सिंह भाटी ने बताया कि 14 मई को कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 7 युवकों को गिरफ्तार कर दो लाख 27 हजार की जुआ राशि बरामद करने का मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही थी. जिसे देखते हुए एसपी आनंद शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच मुझे सौंपी है.

उन्होंने बताया कि मैं इस पूरे मामले की जांच कर रहा हूं. इस मामले में 3 पक्षों के बयान लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करूंगा. बता दें कि इससे पहले भी जुआरियों के साथ शहर कोतवाली का लेनदेन का मामला सामने आ चुका है. जिस पर तत्कालीन एसपी की ओर से इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए खाकी पर दाग लगाने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था. अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details