राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः बच्चों सहित लापता हुई महिलाओं को अब तक नहीं खोज पाई पुलिस - बाड़मेर खबर

बाड़मेर में 10 दिन पहले दो महिलाएं अपने दो-दो बच्चों के साथ लापता हो गईं थीं. जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 10 दिन पहले ही दर्ज करवा दी गई थी. लेकिन पुलिस इस मामले में अब तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है.

बच्चों सहित लापता हुई महिलाएं, women are missing with their children
बच्चों सहित लापता हुई महिलाएं

By

Published : Jan 4, 2020, 9:35 PM IST

बाड़मेर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के शिव नगर में दो विवाहिता अपने दो-दो बच्चों के साथ 10 दिन पहले गायब हो गईं थीं. वहीं परिजनों की ओर से सदर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज भी 10 दिन पहले ही दर्ज करवाया गया था. लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक पुलिस खाली हाथ है.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर जटिया समाज ने कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि यह महिलाएं अपने बच्चों के साथ ही 10 दिन पहले से लापता हैं. आरोप है कि फैक्ट्री मालिक और यहां साथ काम करने वाले बाहरी राज्यों के लोग महिलाओं को बहला-फुसलाकर ले गए हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, स्पेशल टीम का गठन कर तलाश शुरू कर दी है.

बच्चों सहित लापता हुई महिलाओं को अब तक नहीं खोज पाई है पुलिस

पढ़ें: उदयपुर: तीसरे दिन भी जारी है रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल, अस्पताल प्रबंधन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

सदर थाना अधिकारी मूलाराम ने बताया कि 26 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें बताया गया था कि फैक्ट्री मालिक और यहां साथ काम करने बाहरी राज्यों के लोगों ने, उन औरतों को अगवा कर लिया है. जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए, दो अलग-अलग टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी है. इस पूरे मामले की जांच डिप्टी विजय सिंह चारण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details