बाड़मेर.कोतवाली थाना एरिया में ब्लैकमेल के बाद महिला के खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से परिजनों ने बुधवार को एसपी से मुलाकात की. साथ ही पूरे घटनाक्रम को बताकर एसपी आनंद शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है.
SP से मिलकर न्याय की मांग मृतक महिला के पति ने बताया कि 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. लेकिन करीब 10 महीने पहले उसके पड़ोसी ने उसकी पत्नी से रिश्ता बनाया और उसके साथ अवैध संबंध बनाया. अवैध संबंध बनाने के बाद युवक ने उसकी पत्नी के अश्लील वीडियो बना लिए और कुछ फोटो भी खींच ली. उसके बाद से उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा. इससे तंग आकर महिला 25 जुलाई को खुदकुशी की थी.
यह भी पढ़ें:बड़ी कार्रवाई : कोटा में फैक्ट्री पर छापा, करोड़ों रुपये की सिगरेट बरामद
पीड़ित पति ने बताया कि 4 अगस्त को कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इस पर उन्होंने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में 2 दोषियों को 10-10 साल कारावास
इस पूरे मामले को लेकर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष के लोगों ने मुलाकात की है और बताया है कि विवाहिता ने आत्महत्या की थी, जिसमें मृग दर्जकर कार्रवाई की गई थी. लेकिन बाद में परिजनों को मोबाइल में कुछ सबूत मिले थे, जिसमें उनको लग रहा था कि विवाहिता को कोई ब्लैकमेल कर रहा था. उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा कि वह वीडियो फुटेज एफएसएल जांच के लिए भेजे हुए हैं, जांच रिपोर्ट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि मैंने फाइल को मंगवाया है और उसमें सभी तथ्यों को देखकर और लेटर लिखकर एफएसएल की रिपोर्ट जल्दी मंगवाएंगे. यदि इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.