बाड़मेर.कोतवाली थाने में दर्ज एक बालिका के गुमशुदगी के मामले में 8 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में पीड़ित परिवार ने समाज के लोगों के साथ एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाते हुए गुमशुदा हुई बालिका को जल्द बरामद करने की मांग की है. ऐसे में आनंद शर्मा ने पीड़ित परिवार और समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही गुमशुदा हुई बालिका को दस्तयाब किया जाएगा.
दरअसल, बाड़मेर शहर निवासी एक बालिका गत 23 सितंबर रात को अपने घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था. इसके बाद परिजनों ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि बालिका किसी युवक के साथ गई है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने पुलिस को संदिग्ध युवक की मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी भी उपलब्ध करवाई. उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा 8 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित परिवार ने समाज के लोगों के साथ एसपी समक्ष उपस्थित होकर अपनी बात बताई. साथ ही गुमशुदा बालिका को जल्द दस्तयाब करने की मांग की, जिस पर पुलिस ने उन्हें जल्द ही इस मामले में कार्रवाई कर मामले का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया.