राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : 8 दिन से गुमशुदा बालिका को नहीं खोज पाई पुलिस, SP से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

बाड़मेर में पिछले 8 दिन से गुमशुदा बालिका को बरामद करने की मांग को लेकर परिजनों ने समाज के लोगों के साथ एसपी से की मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. बता दें कि बालिका के गुमशुदा होने के बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवा दिया था.

बाड़मेर की खबर, गुमशुदा बालिका, बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा, न्याय की गुहार, गुमशुदा की तलाश, Barmer news, lost girl, Barmer SP Anand Sharma, plea for justice, search for missing
एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Sep 29, 2020, 7:52 PM IST

बाड़मेर.कोतवाली थाने में दर्ज एक बालिका के गुमशुदगी के मामले में 8 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में पीड़ित परिवार ने समाज के लोगों के साथ एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाते हुए गुमशुदा हुई बालिका को जल्द बरामद करने की मांग की है. ऐसे में आनंद शर्मा ने पीड़ित परिवार और समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही गुमशुदा हुई बालिका को दस्तयाब किया जाएगा.

दरअसल, बाड़मेर शहर निवासी एक बालिका गत 23 सितंबर रात को अपने घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था. इसके बाद परिजनों ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि बालिका किसी युवक के साथ गई है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने पुलिस को संदिग्ध युवक की मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी भी उपलब्ध करवाई. उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा 8 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित परिवार ने समाज के लोगों के साथ एसपी समक्ष उपस्थित होकर अपनी बात बताई. साथ ही गुमशुदा बालिका को जल्द दस्तयाब करने की मांग की, जिस पर पुलिस ने उन्हें जल्द ही इस मामले में कार्रवाई कर मामले का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें:पति की तलाश में राजस्थान से यमुनानगर पहुंची महिला, थाने के काट रही चक्कर

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बाड़मेर शहर निवासी बालिका के गुमशुदगी के मामले में परिजनों ने मुलाकात कर गुमशुदा बालिका को जल्द बरामद करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है. जल्द ही बालिका का पता लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बालिका को लाकर, चूंकि वो बालिग है. ऐसे में उसके बयान लेकर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details