राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः मतदान बूथ पर पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा, आखिरी मिनट तक मतदाताओं में दिखा उत्साह - Police caught 5 people

बाड़मेर में गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया. साथ ही ग्रामीण पंचायत के मतदान बूथ पर शांति पूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ. परंतु मतदान समय के अंतिम कुछ मिनट पहले फर्जी मतदान करने के प्रयास में कुछ लोग बार-बार मतदान बूथ में प्रवेश कर रहे थे. जिसके चलते पुलिस ने 5 लोगों को शक के आधार पर पकड़ लिया है.

barmer news, rajasthan news, बाड़मेर में गांव की सरकार, मतदान बूथ पर पुलिस, मतदाताओं में दिखा उत्साह, बाड़मेर पंचायत राज चुनाव
मतदाताओं में दिखा उत्साह

By

Published : Jan 22, 2020, 9:14 PM IST

बाड़मेर.जिले केपंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया. पहली बार पंचायत राज चुनाव में ईवीएम से मतदान करवाया गया. बाड़मेर ग्रामीण पंचायत के मतदान बूथ पर दिन भर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई. वहीं सुबह के समय धीमी गति से हो रहे मतदान की वजह से मतदाताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मतदाताओं में दिखा उत्साह

जानकारी के अनुसार ग्रामीण पंचायत के मतदान बूथ पर शांति पूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ. परंतु मतदान समय के अंतिम कुछ मिनट पहले फर्जी मतदान करने के प्रयास में कुछ लोग बार-बार मतदान बूथ में प्रवेश कर रहे थे. जिसके चलते पुलिस ने 5 लोगों को शक के आधार पर पकड़ लिया है.

बता दें कि मतदान बूथ के बाहर लोगों ने फर्जी मतदान होने को लेकर थोड़ा बवाल भी देखने को मिला. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और भीड़ को बिखेरा गया. वहीं पुलिस ने मतदान केंद्र में बार-बार प्रवेश कर फर्जी मतदान करने की कोशिश कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः परिवहन मंत्री खाचरियावास ने रेवेन्यू पूरा करने के दिए निर्देश

उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि बाड़मेर ग्रामीण पंचायत में शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ. वहीं पूरी जांच के बाद मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया गया है. वहीं फर्जी कोई मतदान नहीं हुआ है, लेकिन बार-बार मतदान केंद्र में प्रवेश कर रहे कुछ लोगों को पकड़ा है. लेकिन मतदान को लेकर लोगों में बेहद उत्साह नजर आया.

आखिरी मिनट तक मतदाता भाग-भाग कर मतदान केंद्र पर आते दिखे. बाड़मेर ग्रामीण की मतदाता भीखु देवी मतदान केंद्र के मुख्य द्वार तक पहुंची. तब तक समय पूरा हो गया, जिसके चलते उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. इस कारण वह वोट देने से वंचित रह गई और निराश होकर उन्हें लौटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details