बाड़मेर. शहर में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो जनों को गिरफ्तार किया है. वाहन चोरों ने 1 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने चोरी हुई 10 दो पहिया वाहन भी बरामद किए हैं.
सदर थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि, पवन कुमार और जसराज अपनी मौज मस्ती के लिए शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. जिस पर पुलिस ने निगरानी रखते हुए कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने इन्हें मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
साथ ही थानाधिकारी ने बताया कि, इन आरोपियों के पास से 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने ग्रुप में कई और साथी शामिल होने को भी स्वीकार किया है. पुलिस उनकी भी तलाश सघनता से कर रही है. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है. इन आरोपियों पर पहले कोई भी मुकदमा नहीं है.
ये पढ़ें:बाड़मेर के चौहटन में टिड्डियों ने डाला डेरा, किसानों ने देसी उपायों से भगाने का किया जतन
बता दें कि, बाड़मेर में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और चोरी हुए वाहनों का खुलासा करने के लिए एसपी आनंद शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी और डीवाईएसपी महावीर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में सदर थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल चेनाराम, खेताराम कांस्टेबल नारणाराम, निंबाराम, शिवरतन, के संयुक्त प्रयासों से इन बदमशों पर निगरानी रखी गई.