बाड़मेर. प्रदेश में लॉक डाउन की घोषणा की गई है. इसमें कहा गया है कि नागरिकों को अब 31 मार्च तक घर पर ही रहना है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग बेवजह सड़कों पर बाइक लेकर घूमने निकल रहे हैं. जिसको लेकर बाड़मेर पुलिस ने अब तक कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
बाड़मेर पुलिस के कई आला अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहकर कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को कई अलग-अलग बहाने लेकर घर से बाहर सड़क पर आ गए. पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटने और वाहन सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया और साथ ही सख्त चेतावनी भी दी कि बेवजह सड़कों पर नहीं घूमे, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.