राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान लॉकडाउन : बिना काम के सड़कों पर घूम रहे लोगों के पुलिस ने काटे चालान, वाहन किया जब्त - राजस्थान लॉकडाउन

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया है. लॉक डाउन के बावजूद भी कुछ लोग ऐसे भी है, जो पूरा दिन किसी ना किसी बहाने शहर की सड़कों पर निकल रहे हैं. कोई काम न होने के बावजूद भी शहर में घूम रहे ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोरोना वायरस अपडेट, कोविड 19, covid 19, corona virus update, barmer latest news
बिना काम के सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस

By

Published : Mar 24, 2020, 5:21 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में लॉक डाउन की घोषणा की गई है. इसमें कहा गया है कि नागरिकों को अब 31 मार्च तक घर पर ही रहना है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग बेवजह सड़कों पर बाइक लेकर घूमने निकल रहे हैं. जिसको लेकर बाड़मेर पुलिस ने अब तक कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

सड़कों पर घूम रहे लोगों के पुलिस ने काटे चालान

बाड़मेर पुलिस के कई आला अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहकर कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को कई अलग-अलग बहाने लेकर घर से बाहर सड़क पर आ गए. पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटने और वाहन सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया और साथ ही सख्त चेतावनी भी दी कि बेवजह सड़कों पर नहीं घूमे, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बिना काम के सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस

यह भी पढ़ें :COVID-19 : जोधपुर जेल में कैदी बैठे अनशन पर, CJ को पत्र लिख पैरोल पर रिहा करने की मांग

शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह ने कहा कि 31 मार्च तक लॉकडाउन के आदेश के बावजूद कुछ युवा बेवजह सड़कों पर अपनी बाइक लेकर घूम रहे हैं. उन वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और साथ ही हिदायत भी दी जा रही है कि अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकले, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details