बालोतरा (बाड़मेर).भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी की एक कंपनी में 3 दिन पहले एक चोरी की घटना सामने आई थी. जिस में अज्ञात चोरों ने अस्थायी कैंप की खिड़की को तोड़कर लॉकर में रखे 5 लाख 17 हजार 720 रुपए चोरी कर लिए थे. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुई पूरी रकम को बरामद किया है.
दरअसल मंडली थाना क्षेत्र में भारत माला परियोजना ढाढणिया से मेघावास निर्माणाधीन सड़क पर काम चल रहा है. ऐसे में रामदेव नगर रोड़वा कला में वीसीएल कंपनी का अस्थायी कैंप में 17 जनवरी को रात्रि में अज्ञात चोरों ने खिड़की तोडकर ऑफिस में रखी 5 लाख 17 हजार 720 रुपयों को पार कर दिया था. जिसको लेकर वीसीएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास सक्सेना ने मंडली थाने में रिपोर्ट दी. जिस पर पुलिस ने 3 दिनों में ही इस चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में रामदेव नगर रोडवां कलां निवासी आरोपी किशोर कुमार और अशोक कुमार पुत्र मालाराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराए गए रुपये बरामद करने मे सफलता हासिल की है.