राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: 2 दिन पहले पिकअप लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार - robbery accused in barmer

बाड़मेर के समदड़ी पुलिस ने लूट की वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई कपड़े के थान से भरी पिकअप गाड़ी को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को सिवाना न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

सिवाना में लूट मामला,  बाड़मेर की खबर,  barmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  समदड़ी थाना पुलिस
लूट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2020, 4:15 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले के समदड़ी पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने करीब 8 लाख रुपये के कपड़ों के थान से भरी पिकअप लूटने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गई कपड़ों से भरी पिकअप को गांव गेलावास से बरामद किया है.

लूट को लेकर समदड़ी थानाधिकारी मीठाराम चौहान ने बताया कि गत 13 जुलाई को जैसाराम भाट निवासी उतरनी पुलिस थाना गिड़ा की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि वह बालोतरा से पिकअप गाड़ी में कपड़े के 277 थान भरकर पाली जा रहा था. इस दौरान दो मजदूर पीराराम और स्वरूप भी साथ थे.

कपड़ों के थान से भरी पिकअप लूट के आरोपी गिरफ्तार

पढ़ेंः झालावाड़: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला सलाखों के पीछे, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

रात्रि करीब 11.30 बजे मजल सरहद में एक अल्टो कार ने ओवरटेक करते हुए गाड़ी के आगे आकर पिकअप को रूकवाया. कार से चार-पांच लोग बाहर निकले और पिस्टल से फायर कर धमकाते हुए उन्हे जबरदस्ती कार में बैठाकर चार घण्टे तक इधर-उधर घूमाते रहे. जिसके बाद एक सूनसान जगह पर छोड़ दिया और मोबाइल भी छीन कर ले गए. वहीं पीछे से कार में सवार दो लोग कपड़ों से भरी पिकअप को लूट कर चले गए.

लूट की वारदात को लेकर समदड़ी पुलिस थानाधिकारी मीठाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने मुखबिर, छानबीन और अन्य जानकारियों के आधार पर आरोपी गुलाबसिंह पुत्र देवीसिंह निवासी फलसुण्ड जैसलमेर, धीरेन्द्र पुत्र अजमलसिंह निवासी गुड़ानाल, खुशालसिंह पुत्र रतनसिंह निवासी मजल, सुरेन्द्रसिंह पुत्र पर्वतसिंह निवासी पीपरली को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर लूटी गई कपड़ों से भरी पिकअप को गांव गेलावास से बरामद किया है.

पढ़ेंः केकड़ी में बजरी से भरे डंपर ने मासूम को रौंदा, भड़के लोगों ने किया सड़क जाम

पुलिस ने आरोपियों को सिवाना न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं थाना अधिकारी ने बताया कि लूट की वारदात में उपयोग की गई पिस्टल और लूट में शामिल अन्य आरोपियों का खुलासा किया जाएगा. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details