राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाढ़ में खराब हुई महंगी गाड़ियां सस्ती दिलाने का दिया झांसा...21 लाख जुटाकर फरार हुआ निजामुद्दीन कर्नाटक से गिरफ्तार - fraud case in barmer

बाड़मेर में पुलिस ने 21 लाख रुपए की ठगी मामले में कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को कर्नाटक के बेलगांव से बाड़मेर लाई है. पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.

barmer news, rajasthan news, बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
ठगी प्रकरण में दो महीने से फरार आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2021, 7:53 PM IST

बाड़मेर.जिले में पुलिस ने 21 लाख रुपए की ठगी के प्रकरण में पिछले 2 महीने से फरार आरोपी को कर्नाटक में गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक के बेलगांव से बाड़मेर लाया गया. जहां पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. ताकि रुपयों की बरामदगी के अलावा अन्य कौन-कौन इस मामले में शामिल थे. इस बारे में पता लगाया जा सके.

ठगी प्रकरण में दो महीने से फरार आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

बता दें कि बाड़मेर के सिवाना थाने में 24 अक्टूबर को एक परिवादी की ओर से 21 लाख रुपए ठगी करने का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद 2 महीने से भी अधिक समय की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस ने आरोपी निजामुद्दीन अब्दुल हुसैन को कर्नाटक के बेलगांव से गिरफ्तार कर बाड़मेर लाया गया.

जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 24 अक्टूबर 2020 को पुलिस थाना सिवाना में परिवादी बांका राम पुत्र गेपाराम देवासी ने मेरा भाई मुंबई शहर में इमिटेशन ज्वेलरी का व्यवसाई है जो कि कोविड-19 के चलते हैं वह अपने गांव आया हुआ था. इसी दौरान निजामुद्दीन अब्दुल हुसैन ने वाहन बेचने के नाम पर ठगी करते हुए 21 लाख रुपए का चेक ले लिया और वाहन की डिलीवरी भी नहीं दी. जिसको लेकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई.

पढ़ें:Social Alert : फेसबुक पर दोस्ती की...खाने पर बुलाकर 16 साल के लड़के से किया कुकर्म

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा सुभाष चंद्र खोजा के सुपरविजन और नि.पु.थानाधिकारी सिवाना प्रेमाराम के निर्देशन में कठित पुलिस टीम की ओर से आरोपी की तलाश में मुंबई, पुना, सतारा सहित कई जगहों पर आरोपी की तलाश की गई. जिसके बाद आरोपी निजामुद्दीन अब्दुल हुसैन को बेलगांव कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया. जिसमें पूछताछ में उसने 21लाख की ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और रकम बरामदगी के अलावा अन्य कौन-कौन शामिल थे. इस बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details