राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा में अवैध हुक्का बार पर पुलिस की रेड, संचालक गिरफ्तार - हुक्का बार संचालक गिरफ्तार

बालोतरा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुक्का बार संचालक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 7 हुक्का सेट और 6 तम्बाकू फ्लेवर के पैकेट बरामद किया है.

Balotra news, hookah bar ,Balotra Police
बालोतरा में पुलिस ने हुक्का बार संचालक को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2020, 9:15 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).शहर में लम्बे समय से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने कार्रवाई किया है. पिछले कुछ दिनों से हुक्का बार चलाने की शिकायत निरंतर मिल रही थी. बुधवार शाम को पुलिस उपाधीक्षक सुभाष खोजा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पचपदरा रोड, नुरानी मौहल्ला स्थित अनवर खां पुत्र सुमार खां के निजी भवन में दबिश देकर 7 हुक्का सेट और 6 तम्बाकू फ्लेवर के खुले पैकेट को बरामद किया गया. इनमें एक स्प्रींग वाटर, एक किवी ब्लास्ट सहित तम्बाकु के पैकेट बरामद किया गया. वहीं हुक्का बार संचालक लोकेश सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी नेहरू कॉलोनी बालोतरा को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें-अजय माकन वर्चुअल तरीके से लेंगे कांग्रेस नेताओं से फीडबैक

आरोपी लोकेश सिंह से हुक्का बार सचालंन के वैध लाइसेंस और परमिट के बारे मे पूछा तो अपने पास होना नहीं बताया और अपने मालिक अनवरखां के कहने पर उक्त हुक्का बार का संचालन करना बताया. इस प्रकार लोकेश सिंह और अनवर खां द्वारा बिना लाइसेंस और परमिट के हुक्का बार चलाना पाया गया. इसके बाद धारा 9/11 राजस्थान धूम्रपान निषेध संरक्षण अधिनियम और 4ए/21ए सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों विज्ञापन का प्रतिशेध और व्यापार और वाणिज्य का विनियमन, उत्पादन, आपुर्ति और वितरण राजस्थान संशोधन अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-CUCET-2020 की तैयारी पूरी, 18 से 20 सितंबर को देश के 141 शहरों में होगी परीक्षा

हुक्का बार पर हुई कार्रवाई को पुलिस उपाधीक्षक सुभाष खोजा, थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, उदय सिंह, अशोक कुमार, जोगाराम, सुखदेव, जीतराम, किशनाराम, दरब सिंह आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details