बाड़मेर. प्रदेश में फर्जी शादी के नाम पर धोखाधड़ी (Fake Marriage in Rajasthan) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामले में बाड़मेर की कोतवाली थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन (Fraud Bride in Barmer) और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है. हैरत की बात ये है कि शादी करने वाली दुल्हन पहले से शादीशुदा और दो बच्चों की मां है. इतना ही नहीं उसने नसबंदी भी करवा रखी है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.
भागने की फिराक में थी लूटेरी दुल्हन
कोतवाली थाने में पीड़ित किसान उम्मेदराम ने रिपोर्ट में बताया कि 3 दलालों और महिला ने मिलकर 3 लाख लेकर शादी (Fake Marriage in Rajasthan) करवाई और अब भागने की फिराक में थे. जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय उम्मेदराम की शादी नहीं हो रही थी, इसी चक्कर में उम्मेदराम ने दलाल से सम्पर्क किया. दलाल ने 2 लाख 70 हजार रुपये लेकर पंजाब की रहने वाली कोड़ा बाई से 27 दिसंबर को उसकी शादी करवा दी.
यह भी पढ़ें - Looteri Dulhan In Chittorgarh: शादी के 4 दिन बाद पति को नींद की गोलियां देकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
शादीशुदा निकली दुल्हन
शुरुआत के 10 दिन तो सब ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन पिछले सप्ताह दुल्हन की बाकी टीम के सदस्यों ने उम्मेदराम के परिवार से कहा कि लड़की के पीहर में शादी है इसलिए जाने दिया जाए. इस पर परिवार के मना करने पर दुल्हन ने पूरी कहानी बताई. उसने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. इतना ही नहीं उसने नसबंदी भी करवा रखी है.
यह भी पढ़ें - जोधपुरः शादी के 8 दिन बाद भागी लुटेरी दुल्हन का नहीं मिला कोई सुराग, बिचौलियों को धरने की तैयारी में पुलिस
धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
मामले सामने आने के बाद परिवार के होश उड़ गए. उन्होंने दुल्हन को फरार नहीं होने दिया और उसे लेकर कोतवाली थाने पहुंचे. जहां पर तीन दलालों सहित एक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज (Crime In Barmer Rajasthan) करवाया है. कोतवाली थाना अधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि एक महिला उसके साथी को हिरासत में लिया गया है. दोनों पर आरोप है कि फर्जी तरीके से शादी की गई. पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दलालों की तलाश जारी है साथ ही दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. शादीशुदा महिला ने यह स्वीकार किया है कि पंजाब की रहने वाली है और पहले भी उसकी शादी हो चुकी है.