सिणधरी (बाड़मेर). मुखबिर सूचना के आधार पर सिणधरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है. तीन शराब तस्कर BMW कार में अवैध अंग्रेजी शराब रख कर गुजरात जाने वाली बस में चढ़ाने वाले थे. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से बीएमडब्लू कार और अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बैट्री के कवर में भरकर गुजरात ले जाते थे अंग्रेजी शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बाड़मेर न्यूज
बाड़मेर के सिणधरी में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है. BMW कार में अवैध अंग्रेजी शराब भर कर गुजरात ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली है.
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेगा हाईवे स्थित नाकाबंदी कर बालोतरा की तरफ से आ रही कार नम्बर को रूकवाकर तलाशी ली. जिसके दौरान कार में बैटरी के कवर के 06 कंटेनर मिले जिनमें प्रत्येक कंटेनर में अंग्रेजी शराब की 12-12 बोतलें मिलीं. वहीं तस्करों की पहचान काश्मीर पुलिस थाना निवासी गोपाराम पुत्र वागाराम, अशोक कुमार पुत्र जालाराम और बाटाडू पुलिस थाना निवासी बालाराम पुत्र हेमाराम के तौर पर हुई है.
पढ़ें- 56 भोग के बाद 'नंद के लाल' निकले नगर भ्रमण पर...
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बैट्री के कवर में भरकर शराब गुजरात ले जाकर बेचना कबूल किया है. तीनों आरोपी बदमाश और शातिर किस्म के हैं. जो पुलिस को भनक नहीं लगने देने के लिए उक्त तरीके का इस्तेमाल करते थे. वहीं इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.