बालोतरा (बाड़मेर). वन विभाग की टीम ने खंडप गांव के बहुचर्चित पैंथर शिकार प्रकरण में तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि दिसम्बर 2019 में शिकारियों ने टोपीदार बंदूक से गोली मारकर पैंथर को मौत के घाट उतारा दिया. उसके बाद पैंथर को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर खंडप-भंवरानी गांव की सीमा के निकट एक कृषि कुएं पर ले गए, जहां पर छुरे से उसकी खाल, दांत और नाखून निकाले.
बाड़मेरः पुलिस के हत्थे चढ़े खंडप पैंथर शिकार प्रकरण के तीनों शिकारी
बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र के खंडप पैंथर शिकार प्रकरण में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
पढ़ेंःबाड़मेरः पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का धरना, 9 फरवरी को सिवाना बंद का आह्वान
जिसके बाद शिकार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. मामले में सहायक वन संरक्षण उदाराम सियोल के नेतृत्व में रेंजर मंगलाराम विश्रोई मय टीम ने खंडप गांव सरहद स्थित एक खेत में दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उनकी निशानदेही पर पैंथर की खाल, शिकार में काम में ली गई टोपीदार बंदूक और छुरा बरामद किया गया. तीनों आरोपियों को सिवाना न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दो दिन के रिमांड पर सौंपा है.