डूंगरपुर.जिले के एसबीपी कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 6 विद्यार्थियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और कई विद्यार्थी कॉलेज गेट पर ही बैठकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अध्यक्ष समेत पकड़े गए सभी विद्यार्थियों को मुक्त करने की मांग की है.
आपको बता दें कि प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों के विषय बदल जाने को लेकर विरोध जताते हुए हजारों छात्रों ने एसबीपी कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया. छात्रों ने यह विरोध छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश घाटिया के नेतृत्व में किया. इसके बाद विद्यार्थी मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान कोतवाली थाना पुलिस पंहुची और प्रदर्शनकारियों से कॉलेज गेट खोलने के लिए कहा. छात्रों के नहीं मानने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश घाटिया समेत बीपीवीएम के गटूलाल कटारा, ध्वज घाटिया, विजयपाल होता, फाल्गुन भराड़ा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.