बाड़मेर. जिले की समदड़ी थाना इलाके में पुलिस ने एक साथ 13 बदमाशों को गिरफ्तार (Police arrested 13 miscreants in Barmer) किया है. पारलू गांव के मकान से पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. इन बदमाशों के पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस इन सब से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार बालोतरा पुलिस को सूचना मिली कि पारलू गांव में कुछ बदमाश एक घर के अंदर बैठे हैं जिसके बाद समदड़ी थाना पुलिस ने मकान पर कार्रवाई करते हुए 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमें से दो आरोपी बालोतरा और समदड़ी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं. एक अन्य भी कुख्यात अपराधी है. पुलिस इन सब से पूछताछ कर रही है. इनके पास से पिस्टल कारतूस भी बरामद हुए हैं.