बाड़मेर.कोरोना के साए में पहली बार पंचायती राज चुनाव आयोजित हो रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर जमकर शराब, अफीम जैसे नशीले पदार्थों को लोगों में बाटा जा रहा है. ऐसे में अब बाड़मेर पुलिस भी पंचायती राज चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी चौकसी को और बढ़ा दिया है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर रखते हुए पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध मादक पदार्थ और शराब की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
बाड़मेरः पुलिस ने 900 ग्राम अफीम के दूध के साथ आरोपी को पकड़ा - बाड़मेर लेटेस्ट न्यूज
पंचायती राज चुनाव के तहत बाड़मेर में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार को बालोतरा के सिवाना फाटे पर 900 ग्राम अफीम के दूध के साथ एक को गिरफ्तार किया और पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया है.
इस अभियान के तहत नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा और सुभाषचन्द्र खोजा वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में निरंजन प्रताप सिंह थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस की नाकाबन्दी के दौरान सिवाना से पीकअप वाहन से आ रहे एक युवक को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 900 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निरंजन प्रताप सिंह, थानाधिकारी बालोतरा मय जाब्ता द्वारा मेगा हाईवे सिवाना फांटा, बालोतरा पर चल रही रात्रिकालीन नाकाबन्दी के दौरान सिवाना से आ रही एक बोलेरो पीकअप वाहन को रुकवाया गया. पिकअप वाहन में बैठे चालक ने नीचे उतरकर भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही पकड़ लिया गया और उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें 900 ग्राम अफीम का दूध मिलने पर धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.