राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी हुआ मिक्सर और वारदात में प्रयुक्त वाहन किया जब्त

बाड़मेर में सदर थाना इलाके में कुछ दिन पूर्व घर के आगे से चोरी हुए मिक्सर के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें एक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके कब्जे से मिक्सर और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है.

barmer news, rajasthan news, बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 22, 2021, 5:30 PM IST

बाड़मेर.शहर के सदर थाना इलाके में कुछ दिन पूर्व घर के आगे से चोरी हुए मिक्सर के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें कार्रवाई के दौरान एक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही आरोपियों के कब्जे से मिक्सर और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद करने की सफलता हाथ लगी है. वहीं, पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. ताकि आरोपियों से और भी चोरी की वारदात का खुलासा हो सके.

दरसअल सदर थाना अंतर्गत गत 4 मार्च को प्रार्थी प्रकाश जटिया निवासी शिवनगर ने थाने में एक रिपोर्ट पेश कर बताया था कि 1 मार्च की रात को उसके घर के आगे खड़ी मिक्सर की चोरी हो गई. जिसपर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त मामले की जांच शुरू की. जिसपर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. जिसपर पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

पढ़ें:अजय माकन पहुंचे जयपुर, कहा- सरकार का काम बहुत अच्छा, तीनों सीटें जीतेंगी कांग्रेस

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही चोरी हुए मिक्सर को बरामद करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया है. सदर थाने के हेड कांस्टेबल पूनमचंद ने बताया कि थाने में 4 मार्च को प्रकाश चंद जटिया निवासी शिवनगर ने एक रिपोर्ट पेश कर थाने में मिक्सर चोरी का अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर कंवराराम निवासी रतासर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. जिसमें उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. इस वारदात में शामिल हनुमान रामनिवास की गंगाला और रघुवीर निवासी कापराऊ को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि चोरी हुए मिक्सर को बरामद करने के साथ वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया है. वहीं, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि और भी चोरी की वारदातों को खुलासा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details