राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च - Rajasthan News

बाड़मेर के सिवाना कस्बे में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. जिसमें सिवाना एसडीएम भी शामिल हुई. वहीं प्रशासन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.

बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर में कोरोना संक्रमण, Flag march in Sewana
सिवाना में फ्लैग मार्च

By

Published : Sep 20, 2020, 8:28 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन के सामने चिंता खड़ी हो गई है. वहीं सिवाना कस्बे सहित क्षेत्र में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. बढ़ रहे कोरोना मरीजों के ग्राफ को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए सिवाना में एसडीएम और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला. सिवाना कस्बे में रविवार की शाम को उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने आमजन को कोरोना महामारी से सावधानी बरतने के लिए वाहनों के माध्यम से फ्लैग मार्च निकाला.

ये पढ़ें:बाड़मेर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, बच्चों को डोर-टू-डोर जाकर पिलाई जाएगी दवा

स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च बालोतरा रोड़, गांधी चौक बस स्टैंड, मोकलसर रोड़, पादरू रोड़, सदर बाजार सहित कस्बे के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन के हाथों में ली गई तख्तियों के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बचने सहित बुखार, खांसी, जुकाम, सांस की तकलीफ होने पर तुरन्त प्रभाव से अस्पताल जाने, सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेशों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.

ये पढ़ें:बाड़मेर के 6 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज

इसके साथ ही आमजन को जागरूक करते हुए आपस में हाथ नहीं मिलाने सहित कोरोना महामारी से बचाव के संदेश दिए गए. फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम चौहान ने भी क्षेत्र के लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. साथ भी प्रशासन का सहयोग करने की भी बात कही. फ्लैग मार्च में नायब तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी दाऊद खान सहित पुलिस पुलिस के जवान शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details