बाड़मेर.कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. जिसकी वजह से चिकित्सा व्यवसाय भी लगातार हरकत में आने लगी है, लेकिन लोग हैं कि लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में आगामी दिनों में होने वाली शादी समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने शादी आयोजकों से लेकर हलवाई, टेंट, डीजे तमाम लोगों को सख्त हिदायत दी है कि नियमों का उल्लंघन होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में होने वाली शादी समारोह को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस ने शादी समारोह के कार्यक्रमों में गाइडलाइन की पालना को लेकर डीजे हलवाई, टेंट, डेकोरेशन वालों को पुलिस की ओर से पाबंद किया गया है. जिसमें ऐसी शादी समारोह जहां ज्यादा लोगों की भीड़ पाई जाने पर उनके सामान को जप्त कर लिया जाएगा. इसलिए इस तरह के शादी समारोह के शरीक ना हो. अन्यथा उनके साजों सामान को जप्त कर लिया जाएगा.