सिवाना (बाड़मेर).उपखंड क्षेत्र में सरकारी गाइड लाइन के अनुसार लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू में ग्रामीण क्षेत्रों में भी गाइडलाइंस की पालना को लेकर प्रशासन द्वारा सख्ताई देखने को मिली है. इस दौरान समदड़ी तहसीलदार द्वारा शराब की दुकान और एक अन्य दुकान को सील किया गया है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर जिस प्रकार से भयानक और जानलेवा है. उसको लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने शुक्रवार की शाम 6 बजे से ही लॉकडाउन लगा दिया है, जो सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा, जिसमें जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी पर पाबंदी रहेगी. पुलिस और प्रशासन को सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए कि कोराना गाइडलाइंस की सभी को पालना करवाई जाए.