राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिवाना में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पुलिस-प्रशासन सख्त, बाजार में पसरा सन्नाटा - पुलिस-प्रशासन सख्त

सिवाना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान बाजार बंद रहा. वहीं प्रशासन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की.

Sewana news, weekend lockdown
सिवाना में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पुलिस-प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 17, 2021, 10:53 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).उपखंड क्षेत्र में सरकारी गाइड लाइन के अनुसार लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू में ग्रामीण क्षेत्रों में भी गाइडलाइंस की पालना को लेकर प्रशासन द्वारा सख्ताई देखने को मिली है. इस दौरान समदड़ी तहसीलदार द्वारा शराब की दुकान और एक अन्य दुकान को सील किया गया है.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर जिस प्रकार से भयानक और जानलेवा है. उसको लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने शुक्रवार की शाम 6 बजे से ही लॉकडाउन लगा दिया है, जो सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा, जिसमें जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी पर पाबंदी रहेगी. पुलिस और प्रशासन को सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए कि कोराना गाइडलाइंस की सभी को पालना करवाई जाए.

यह भी पढ़ें-शादी करवाने का झांसा देकर UP ले जाकर युवती को बेचा, दरिंदों ने किया गैंग रेप

सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि आज दिन भर क्षेत्र में निरीक्षण पर रहे जहां कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ करीब एक दर्जन चालान बनाए गए. साथ ही प्रशासन की ओर से सभी को अपील की जा रही है कि बहुत जरूरी कार्य होने पर ही अपने अपने घरों से बाहर निकले. दुकानदारों को विशेष निर्देश दिए कि बिना मास्क लगाए हुए किसी भी ग्राहक को सामग्री नहीं दें और स्वंय भी मास्क लगाए. इस दौरान सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details